This weekend, stargazers in the Eastern Hemisphere will be treated to an annular solar eclipse on the heels of the summer solstice. This type of eclipse is characterized by its stunning "ring of fire" since it's not a total eclipse and edges of the sun can still be seen around the moon.Watch video,
21 जून को इस साल का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिषविद बताते हैं कि सूर्य ग्रहण के बाद प्राकृतिक आपदा, महामारी जैसे अमंगलों में कमी आएगी और मंगल होगा. इसका मतलब ये है कि कोरोना का संकट भी चरम पर पहुंचने के बाद दूर होने लगेगा. ये दावा श्रीमाता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के पूर्व सदस्य और आचार्य पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित अमरचंद भारद्वाज ने किया है. जानिए इस ग्रहण के बारे में सबकुछ. देखें वीडियो
#SolarEclipse2020 #SuryaGrahan2020 #ZodiacSigns